संपत्ति का बकाया जमा नहीं करने वालों के खिलाफ जीडीए का वसूली अभियान जारी है। जीडीए ने बड़े बकाएदारों के साथ अब छोटे बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई को कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। 10 लाख से कम वाले छोटे बकाएदारों से वसूली का अभियान तेज होगा।
जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी प्रवर्तन प्रभारियों को वसूली प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। नए छोटे बकाएदारों की जोनवार सूची तैयार होने के बाद फिर प्राधिकरण नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। इससे पहले प्राधिकरण के निशाने पर 20 लाख से ऊपर के करीब 50 बकाएदार थे। कई बकाएदारों को नोटिस जारी करने के साथ वसूली की कार्रवाई जारी है। एक सप्ताह पहले जीडीए ने एक शैक्षिक संस्थान से करीब 40 लाख की वसूली की थी। ऐसे में अब बड़ों के साथ छोटे बकाएदार भी निशाने पर आ गए हैं। बीते सप्ताह हुई समीक्षा बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी प्रवर्तन प्रभारियों को वसूली प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। बड़े बकाएदारों के साथ 10 लाख से कम बकाए वाले करीब 2500 अन्य बकाएदारों को चिह्नित किया है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी प्रवर्तन जोन प्रभारियों को बकाया वसूली प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
बड़ों के साथ छोटे बकाएदार जीडीए के निशाने पर